स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं हो जाए गदगद, अब मिलने वाली है आपको फ्री बिजली
बिहार के स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ी और राहत देने वाली खबर सामने आई है। राज्य में तेजी से लगाए जा रहे प्रीपेड स्मार्ट मीटर को लेकर उपभोक्ताओं की सबसे बड़ी परेशानी अचानक बिजली कटने की थी, लेकिन अब बिजली विभाग ने इस समस्या का समाधान निकाल लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, यदि किसी उपभोक्ता के स्मार्ट मीटर का बैलेंस खत्म हो जाता है, तो अब तुरंत बिजली नहीं कटेगी। उपभोक्ताओं को अंधेरे का सामना नहीं करना पड़ेगा।

बिजली विभाग ने नई व्यवस्था लागू करते हुए साफ किया है कि स्मार्ट मीटर का बैलेंस खत्म होने या माइनस में चले जाने की स्थिति में भी उपभोक्ताओं को 72 घंटे तक लगातार बिजली मिलती रहेगी। इस दौरान उपभोक्ता अपने स्मार्ट मीटर को दोबारा रिचार्ज करा सकते हैं। विभाग का कहना है कि यह फैसला आम लोगों की सुविधा और आकस्मिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
दरअसल, अब तक की व्यवस्था में जैसे ही स्मार्ट मीटर का बैलेंस खत्म होता था, वैसे ही बिजली आपूर्ति स्वतः बंद हो जाती थी। कई बार ऐसा होता था कि आधी रात को या छुट्टी के दिन बैलेंस खत्म हो जाता था, जिससे पूरे घर में अचानक अंधेरा छा जाता था। उस समय न तो रिचार्ज कराना आसान होता था और न ही किसी से मदद मिल पाती थी। इसी समस्या को देखते हुए बिजली विभाग ने यह नई राहत व्यवस्था लागू की है।
नई व्यवस्था के तहत यदि किसी उपभोक्ता का स्मार्ट मीटर रिचार्ज खत्म हो जाता है, तो उसे 72 घंटे का अतिरिक्त समय मिलेगा। इस अवधि के भीतर यदि उपभोक्ता मीटर को रिचार्ज नहीं कराते हैं, तभी उनकी बिजली काटी जाएगी। विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह सुविधा केवल प्रीपेड स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए है और इसका उद्देश्य आपात स्थिति में राहत देना है, न कि इसे स्थायी समाधान के रूप में देखा जाए।
इसके साथ ही विभाग ने स्मार्ट मीटर में लगे बड़े काले बटन को लेकर भी अहम जानकारी दी है। विद्युत अभियंता के अनुसार, यह काला बटन अब उपभोक्ताओं के लिए राहत का बड़ा जरिया बनेगा। यदि बिना रिचार्ज के बिजली कट जाती है, तो उपभोक्ता इस काले बटन को लगातार 30 सेकेंड तक दबाकर रख सकते हैं। ऐसा करने पर स्मार्ट मीटर फिर से सक्रिय हो जाएगा और 72 घंटे तक बिजली आपूर्ति बहाल हो जाएगी।
kumaridivya780